नई दिल्ली: 10 जुलाई से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे के लिए आज टीम इंडिया चुनाव कर दिया गया है. भारतीय टीम से ज्यादातर सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. लेकिन इस टीम इंडिया में चुने गए 15 खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो या तो लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं या फिर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने आए हैं.
कप्तान अजिंक्ये रहाणे की अगुवाई में ज़िम्बाबवे दौरे पर जा रही टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया के साथ नहीं रहे. आईये नज़र डाले भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ियों पर जो लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं.
1. हरभजन सिंह (4 साल): टीम इंडिया के टर्बिनेटर और सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह की बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद ज़िम्बाबवे दौरे पर वनडे और टी-20 के लिए वापसी हो गई है. हरभजन ने भारत के लिए आखिरी वनडे साल 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था. हरभजन ने भारत के लिए 229 वनडे मैचों में 259 विकेट लिए हैं. हरभजन 2011 वर्ल्डक...
No comments:
Post a Comment