नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजानअपने पहले टीज़र से ही सुर्खियों में बनी हुई. फिल्म के इस टीज़र में सलमान खान के साथ एच छोटी सी बच्ची नजर आई थी. इस बच्ची का नाम हर्षाली मलहोत्रा है.
हर्षाली को इस फिल्म के प्रमोशन से पूरी तरह से दूर रखा गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर नहीं चाहते कि फिल्म की रिलीज़ से पहले हर्षाली मीडिया से रूबरू हो. खबरों की मानें तो प्रोड्यूसर्स ने हर्षाली के पैरेंट्स के साथ एक करारा किया है जिसके तहत हर्षाली फिल्म की रिलीज़ तक ना तो मीडिया से मिलेगी और ना ही किसी भी तरह के पब्लिक इवेंट शामिल होगी.
दरअसल फिल्म की मार्केटिंग टीम हर्षाली के किरदार को लेकर फिल्म रिलीज होने तक जिज्ञासा बनाए रखना चाहती है. इसका लाभ फिल्म को मिलेगा।
सूत्रों के मुताबिक कहानी के लिहाज से हर्षाली का किरदार केंद्रीय है। यह सलमान और निर्देशक कबीर खान ने ही तय किया कि वे दोनों ही हर्षाली के किरदार की ज्यादा जानकारी बाहर नहीं जाने देंगे।
हर्षाली ने इस फिल्म की...
No comments:
Post a Comment