इंस्टाग्राम पर भी उबर कार की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘‘मेरे जीवन का सबसे खौफनाक दिन. पेरिस में एयरपोर्ट पर उबर के खिलाफ टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल में हमला...’’ उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उनकी कार के सामने उबर ड्राइवर और टैक्सी ड्राइवरों के बीच मार पीट हो रही थी. बाद में लव ने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें दो लोग उन्हें वहां से बचा कर ले जा रहे थे.
...news, blogs, Bollywood, Hollywood and interesting news . funn, sports, beauty, education
Friday, 26 June 2015
पेरिस: उबर ड्राइवरों की हड़ताल में फंसीं कर्टनी लव पर हमला
लॉस एंजिलिस: गायिका कर्टनी लव कल पेरिस में टैक्सी ड्राइवरों और स्थानीय उबर ड्राइवरों की हड़ताल में फंस गयीं और उन पर हमला हुआ. ‘एश शोबिज’ के मुताबिक, 50 वर्षीय गायिका ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने बारे में प्रशंसकों को जानकारी दी. सबसे पहले उन्होंने अपनी उबर कार के शीशे की एक तस्वीर डाली जिसपर अंडे फेंके गए. फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘‘कान्ये वेस्ट..हमें वापस एयरपोर्ट जाना होगा. प्रदर्शनकारियों ने हमारी कार पर हमला कर दिया.’’
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment