Thursday, 25 June 2015

एक करोड़ रुपये की सिगरेटें ले जा रही नौका जब्त

अहमदाबाद: भारतीय तट रक्षक ने गुजरात के तट पर कच्छ की खाड़ी में एक नौका को रोका जिसमें नौ व्यक्ति सवार थे. तट रक्षक ने इस नौका से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेटों का भंडार जब्त किया. एमएसवी सफीना अल मेराज नामक इस नौका में सवार सभी लोग भारतीय नागरिक थे. तटरक्षक क्षेत्र के कमांडर (उत्तर पश्चिम) इन्स्पेक्टर जनरल कुलदीप सिंह श्योरन ने बताया कि नौका को जामनगर जिले में सलाया बंदरगाह ले जाया गया है. नौका से तट रक्षक ने दो सैटेलाइट फोन भी बरामद किए हैं.  ...

No comments:

Post a Comment