Tuesday, 14 July 2015

करीना के साथ है काम करने की ख्वाहिशः फवाद खान

नई दिल्लीः बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस करीना कपूर खान के साथ कौन नहीं चाहेगा काम करना, अब इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं पाकिस्तान के एक्टर और सिंगर फवाद खान. यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद फवाद खान ने कहा है.
वक्त था, जब बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी आने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान के प्रमोशन के शूट के लिए महबूब स्टुडियो में मौजूद थीं. इत्तेफाक से पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर फवाद खान भी किसी ब्रांड के लिए वहीं (महबूब स्टुडियो) फोटो शूट के लिए आए थे.
फवाद ने करीना को देखते ही झट से उनके साथ फोटो खिंचवाई और जब उनसे (फवाद खान) आगे करीना के साथ काम करने के बारे में पुछा गया तो उन्होने जवाब दिया कि "मैं जरूर चाहूंगा कि मुझे उनके (करीना कपूर) साथ काम करने का मौका मिले."
...

No comments:

Post a Comment