Tuesday, 14 July 2015

LIVE INDvsZIM: जाधव की शतकीय पारी, भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 277 रन का लक्ष्य रखा

नई दिल्ली/हरारे: टीम इंडिया ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर तीसरे वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 277 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लड़खड़ाती शुरुआत से उबरते हुए डेब्यू मैच खेल रहे मनीष पांडेय (71) और केदार जाधव (नाबाद 105) की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 276 रन बनाए.

कप्तान अजिंक्य रहाणे (15) और मुरली विजय (13) अभी क्रीज पर जमने की कोशिश कर ही रहे थे कि बदलाव के तौर पर शामिल किए गए नेविले मादविजा ने प्रॉस्पर उत्सेया के हाथों 25 के कुल योग पर रहाणे को कैच आउट करवा दिया.

मादविजा ने अपने अगले ही ओवर में मुरली को भी विकेट के पीछे कैच करवा भारत को दूसरा झटका दे दिया.

इसके बाद बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बुलाए गए रोबिन उथप्पा (35) ने मनोज तिवारी (10) के साथ पारी को संभलकर ...

No comments:

Post a Comment