Tuesday, 14 July 2015

मिस्र में 'ले पंगा' हिट, अमिताभ ने जताई खुशी

मंबई/नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उनके नए गाने 'ले पंगा' को न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और इस बात से वह भावविभोर हैं. अमिताभ ने (72) प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) से पहले इसके प्रचार के लिए रचे गीत 'ले पंगा' को आवाज दी है. यह गाना चार संस्करणों में जारी किया गया है.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "गाना 'ले पंगा' मिस्र में चल निकला है. मिस्रवासियों को धन्यवाद. यह अप्रत्याशित और यादगार है. भारत में इसे पसंद किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन विदशों में इसकी कामयाबी के पीछे तो एक्सटेंडेड फैमिली का हाथ है (अमिताभ अपने प्रशंसकों को एक्सटेंडेड फैमिली कह कर संबोधित करते हैं). मैं आप सब का आभारी हूं."

'ले पंगा' के बोल पीयूष पांडे ने लिखे हैं. अमिताभ ने इस गाने की सफलता का श्रेय गीत की टीम...

No comments:

Post a Comment