news, blogs, Bollywood, Hollywood and interesting news . funn, sports, beauty, education
Thursday, 9 July 2015
चीन में जब एक पत्नी बोली- आई वॉन्ट टू सेल माई बॉडी
आमतौर पर पत्नी, पति को एक ऐसे शख्स के रूप में देखती है जिसे उनकी चिंता होती है. जिसके होते हुए उसे किसी से डरने की जरूरत नहीं है. पर अगर वही पति, पत्नी को सार्वजनिक रूप से अपमानित करे तो?
चीन में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां पति की वजह से एक पत्नी ये कहने को मजबूर हो गई है कि उसका शरीर बिकाऊ है. चीनी भाषा में आई वॉन्ट टू सेल माई बॉडी नाम की तख्ती गले में लटकाकर घूम रही ये महिला पागल नहीं है. चीन के Jiangxi प्रांत में अंडरगार्मेंट्स पहनकर घूम रही इस लड़की की कहानी आपको वाकई सोचने पर मजबूर कर देगी.
सिर झुकाए ये महिला लगातार आंसू बहा रही है. ये कठोर और निर्मम सजा उसके पति ने ही उसे दी है. इतना ही नहीं उसने उसे मारा और शराब के नशे में उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया. इस महिला का नाम वैंग नी है. 33 साल की वैंग नी के पति जैंग ने उस पर आरोप लगाया कि उसके दूसरे मर्दों के साथ भी संबंध हैं.
वैंग को शर्मिंदा होते देखने के लिए जैंग उसी के पीछे कार में बैठा रहा और धीरे-धीरे उसके पीछे-पीछे चलता रहा. इस शॉकिंग घटना के बाद, पति जैंग की ओर से एक माफी पत्र पब्लिश कराया गया है.
स्...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment