Thursday, 9 July 2015

जादू की झप्पी देकर इस लड़की ने बदल दी लोगों की दुनिया

क्या आपको सामांथा हेस याद हैं? वही लड़की जिसने जादू की झप्पी देने को अपना पेशा बनाया था. 'कडल अप टू मी' नाम का स्टोर चलाने वाली सामांथा आज एक जाना-माना नाम हैं. दरअसल, ये एक अनोखा पेशा है जिसमें सामांथा लोगों को झप्पी देने का काम करती हैं. उनके अनुसार ये एक थैरपी है जो लोगों को सुकून पहुंचाती है. उनके ग्राहकों की उम्र 18 साल से अधि‍क ही होनी चाहिए. साथ ही कस्टमर को ये सख्त हिदायत होती है कि वो गले लगाने से आगे नहीं बढ़ेगा. सफाई भी उनकी प्राथमिकता रहती है. जिस वक्त सामांथा ने अपना स्टोर शुरू किया था उसी वक्त उन्हें हफ्ते भर में करीब 10 हजार लोगों की रिक्वेस्ट मिली थी. प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज करने वाली सामांथा के इस पेशे के कुछ अपने नियम और कायदे हैं.  करीब दो साल पहले जिस वक्त ये खबर आई थी उस वक्त सामांथा को उनकी क्रिएटिव सोच के लिए जहां कुछ लोगों की तरफ से शाबाशी मिली थी वहीं कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की थी. आज सामांथा का कडल स्टोर एक ...

No comments:

Post a Comment