news, blogs, Bollywood, Hollywood and interesting news . funn, sports, beauty, education
Thursday, 9 July 2015
बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने किया खुलासा, कहा- गैंगरेप हुआ था मेरे साथ
बॉलीवुड फिल्मों 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' व 'अगली और पगली' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं सपना भवनानी ने एक खुलासा किया है. सपना ने कहा है कि उनके साथ गैंगरेप हुआ था.
फेसबुक पोस्ट से किया खुलासा
सपना ने ये खुलासा 'ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे' नाम के एक फेसबुक पेज पर पोस्ट करके किया. पोस्ट में लिखा कि जब मैं 14 साल की थी तब लड़कों से बात करना, बाइक चलाना, स्मोकिंग करना अच्छा लगता था, मेरी इन आदतों की वजह से बांद्रा के लोग मुझे सेक्स वर्कर बुलाते थे. तब मुझे इसका मतलब नहीं मालूम था, लेकिन अगर ये सब चीजें मुझे सेक्स वर्कर बनाती है तो मैं ये सुनकर खुश हूं.
शिकागो में हुआ था गैंगरेप
उन्होंने आगे लिखा है, 'मेरे पिता की डेथ के बाद मैं शिकागो चली गई, जहां मेरे जैसे बहुत से लोग थे. वहां मुझे टैटू करवाने, बालों को स्टाइल करने और अपनी तरह रहने की आजादी मिली. शिकागो में एक क्रिसमस को मैं देर रात छोटी ड्रेस और रेड कलर की लिपिस्टिक में बार से अकेले निकली. तब मैं 24 साल की थी और मैं शराब के नशे में थी. तभी वहां लड़कों का एक ग्रुप आया उन्होंने मेरे सिर पर गन रखकर मेरे साथ...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment