नई दिल्ली/हरारे: आज ज़िम्बाबवे के खिलाफ रहाणे की कप्तानी में तीसरा और आखिरी वनडे खेलने उतर रही टीम इंडिया की नज़र जीत हासिल कर क्लीन-स्वीप करने पर होगी. लेकिन रहाणे ने जिस प्लेइंग इलेवन को इस पूरी सरीज़ में चुना उसमें हल्की सी झलक धोनी की इंडियन टीम की भी आती है.
जी हां इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी मिलने से पहले रहाणे खुद कप्तान धोनी के अंडर खेलते थे. अकसर ये बातें भी सामने आई की धोनी की प्लेईंग इलेवन में आईपीएल की उनकी चेन्नई सुपर किग्स टीम की बू आती थी और वही हाल रहाणे का भी है. उनकी टीम में भी राजस्थान रॉयल्स टीम के कई खिलाड़ी सलेक्शन में सबसे ऊपर दिखते है.
धोनी की टीम इंडिया में सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहित शर्मा और खुद धोनी भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी हैं. लंबे समय से आउट-फॉर्म चल रहे जडेजा को भी धोनी ने ...
No comments:
Post a Comment