झुंझुनूं(राजस्थान): ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को लेकर एक ओर जहां पूर्व सैनिक दिल्ली में पिछले एक माह से धरना दिए हुए हैं वहीं राजस्थान के झुंझुनूं में भी करीब एक माह से इस मांग को लेकर धरना जारी है.
सोमवार को झुंझुनूं में हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिजन शहीद स्मारक पर जमा हुए और सभा की. सभा में नवलगढ़ के विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा ने पूर्व सैनिकों की मदद करने का आश्वासन दिया.
विधायक ने कहा कि वो विधानसभा में इस मामले को उठाकर राज्य सरकार को मजबूर करेंगे कि वह ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लागू करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखे.
उन्होंने कहा कि इसके लिए यदि उन्हें विधानसभा में भी भूख हड़ताल करनी पड़ी तो वे पीछे नहीं हटेंगे. इसके बाद कलेक्ट्रेट तक एक रैली निकाली गई और पूर्व सैनिक...
No comments:
Post a Comment