नई दिल्ली: दिल्ली के रहने वाले सुमित नागल ने रविवार को विंबलडन में बालग युगल वर्ग का खिताब जीतने के साथ ही इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया. वियतनाम के नैम होंग ली के साथ ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के साथ ही 17 वर्षीय नागल गुमनामी के अंधेरों से अचानक समाचार पत्रों की सुर्खियों में छा गए.
देश के उदीयमान प्रतिभा नागल ने रविवार को ऑल इंग्लैंड क्लब के कोर्ट-1 में हुए फाइनल मुकाबले में होंग ली के साथ अमेरिका के रिली ओपेल्का और जापान के अकीरा सैंटिलान की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6(4), 6-4 से मात देकर खिताब हासिल किया.
सुमित ने विंबलडन के बालक एकल वर्ग में भी प्रवेश पाने में सफलता पाई, हालांक पहले ही दौर में उन्हें अर्जेटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच के हाथों हार झेलनी पड़ी.
14...
No comments:
Post a Comment