Monday, 13 July 2015

मुंबई: 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के ट्विटर पर यह घोषणा करने के बाद कि उन्हें अपने घरेलू बैनर की अगली फिल्म के लिए नई अभिनेत्री की तलाश है, कई ईमेल आए हैं. इस अभिनेता के पास जवाब में इतने ईमेल आए हैं कि उनके ऑफिस का सर्वर ही ठप हो गया. फिल्म का निर्देशन कर रहे अद्वैत चंदन का कहना है कि यह 'वाकई रोमांचक' है. आमिर ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर लिखा था कि उनका बैनर अपनी अगली फिल्म के लिए एक ऐसी नई अभिनेत्री की तलाश में है, जो अभिनय करने के साथ ही गा भी सके. एक सूत्र ने कहा कि आमिर के ट्वीट को आधे घंटे से भी कम समय में जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और 3,000 हजार से ज्यादा प्रविष्ठियां मिलीं. इन सभी प्रविष्ठियों में एक वीडियो अटैच था, इसलिए ये सभी भारी थीं. इस वजह से सर्वर पूरी तरह बैठ गया. आमिर के प्रोडक्शन की अगली फिल्म से निर्देशन की शुरुआत कर रहे अद्वैत चंदन ने एक बयान में कहा, "हम पूरी रात अटैचमेंट डाउनलोड करने और उनका जवाब देने के लिए बैठे रहे, ताकि हम इनबॉक्स खाली कर सकें..हमने लोगों को ऑडिशन के लिए बुलाना शुरू कर दिया है. यह वाकई रोमांचक है. लड़की (अभिनेत्री) जल्द मिलने की उम्मीद है."

नई दिल्ली: दिल्ली के रहने वाले सुमित नागल ने रविवार को विंबलडन में बालग युगल वर्ग का खिताब जीतने के साथ ही इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया. वियतनाम के नैम होंग ली के साथ ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के साथ ही 17 वर्षीय नागल गुमनामी के अंधेरों से अचानक समाचार पत्रों की सुर्खियों में छा गए.

देश के उदीयमान प्रतिभा नागल ने रविवार को ऑल इंग्लैंड क्लब के कोर्ट-1 में हुए फाइनल मुकाबले में होंग ली के साथ अमेरिका के रिली ओपेल्का और जापान के अकीरा सैंटिलान की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6(4), 6-4 से मात देकर खिताब हासिल किया.

सुमित ने विंबलडन के बालक एकल वर्ग में भी प्रवेश पाने में सफलता पाई, हालांक पहले ही दौर में उन्हें अर्जेटीना के जुआन पाब्लो फिकोविच के हाथों हार झेलनी पड़ी.

14...

No comments:

Post a Comment