Tuesday, 7 July 2015

रयान संग शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस मिनीषा लांबा

आज जहां बॉलीवुड जगत के सुपरस्टार शाहिद कपूर-मीरा राजपूत के साथ शादी बंधन में बंध गए हैं. वहीं बॉलीवुड की क्यूट क्वीन मिनीषा लांबा ने भी बीते दिन सोमवार को लंबे समय से अपने ब्वॉयफ्रैंड रयान थैम से शादी कर ली. ये शादी गुपचुप तरीके से हुई. लेकिन रयान की कजेन और बॉलीवुड अदाकारा पूजा बेदी ने अपने ट्वीटर पेज पर एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'वैलकम टू अवर फैमली मिनीषा, उम्मीद करती हूं तुम दोनों शादी के बेहद बेहद खुश रहोगे.' वहीं खुद मिनीषा लांबा ने भी अपने फेसबुक पेज पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की. पूजा बेदी ने मिनीषा और रयान की शादी के दौरान अपनी और अपनी बेटी की भी एक तस्वीर ट्वीटर पर साझा की. इससे बाद डिआंडा सोरसीज़ ने भी शादी बाद मिनीषा और रयान की एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'मेड फॉर इच अदर' 111 ...

No comments:

Post a Comment