Tuesday, 7 July 2015

सिनेमा देखते-देखते लोग डॉक्टर बन गए!

नई दिल्ली: व्यापम घोटाले पर चारों तरफ से घिरने के बाद शिवराज सरकार ने सीबीआई जांच का फैसला कर लिया. इस घोटाले को उजागर करने वाले व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने ABP न्यूज को बताया कि एक डॉक्टर ने उन्हें कहा कि भोपाल में पिक्चर देखते हुए दिल्ली में उसकी जगह किसी और ने परीक्षा दी और वो डॉक्टर बन गया. सिनेमा के पर्दे पर आप फर्जी तरीके से डॉक्टर बनने की कहानी देख चुके हैं. असल जिंदगी में भी ऐसे कई मुन्नाभाई से वाकिफ होंगे. लेकिन आज हम आपको ऐसी कहानी बता रहे हैं जिसमें सिनेमा हॉल में सिनेमा देखते देखते ही कुछ लोग डॉक्टर बन गए. झुक गए शिवराज, बोले- हाईकोर्ट से अनुरोध करूंगा कि व्यापम की जांच CBI से कराई जाए मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले की परतें जैसे जैसे खुल रही हैं नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस घोटाले को सबसे पहले उजागर करने वाले आशीष चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज को बताया है कि कैसे दिल्ली में परीक्षा होती थी और नौकरी दिलाने वाले दलाल छात्र को दुनिया की नजरों से बचाने के लिए सिनेमा हॉल में सिनेमा देखने को कहते थे.   विदिशा के रहने वाले बृजेंद्र रघुवंशी नाम के ...

No comments:

Post a Comment