आज रात इस शादी की ग्रैंड पार्टी गुड़गांव के होटल ओबरॉय में होगी जिसमें 500 गेस्ट के शामिल होने की खबर है.
एक सोर्स ने बताया कि शाहिद अपनी शादी को लेकर इतने एक्साइटेड थे कि उन्होंने शादी की छोटी-बड़ी सभी तैयारियों में हिस्सा लिया और शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी तैयारियों में लगे हुए हैं, यहां तक की शादी के कार्ड का डिजाइन भी शाहिद ने ही सलेक्ट किया है.
शादी से पहले जब कार्ड डिजाइनर रवीश कपूर से संपर्क किया गया तो उसने बताया, 'ऑफ-व्हाइट कलर का ये कार्ड और कार्ड के साथ जाने वाला गिफ्ट सब कुछ शाहिद कपूर ने खुद ही डिसाइड किया ह़ै. कार्ड के कलर से लेकर कार्ड पर पी-कॉक लोगो तक सब कुछ शाहिद का ही सलेक्शन है, शाहिद कलर को लेकर गजब का सेंस रखते हैं.'
No comments:
Post a Comment