Sunday, 12 July 2015

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में दी जा रही है शराब की शिक्षा!

कोरिया (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में शराब की शिक्षा दी जा रही है. कोरिया जिले में बच्चों से सजी क्लास में एक सरकारी शिक्षक बच्चों को शराब पीने की शिक्षा दे रहा है.

शिक्षक बाकायदा ब्लैक बोर्ड पर 'गुरु दारु पियो' लिखकर बच्चों को पढ़ा रहे है और बच्चे शिक्षक के पीछे-पीछे 'गुरु दारु पियो' की बात को दोहरा रहे हैं.

मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के पण्डोपारा प्रायमरी स्कूल का है. ब्लैकबोर्ड में 'गुरु दारु पियो' लिखकर  बच्चों को समझा रहे हैं रामबरन. रामबरन इसी स्कूल के टीचर हैं.

रामबरन के बारे में यह शिकायत मिली थी की वो हर दिन स्कूल में शराब पीकर जाते हैं. इसकी पड़ताल करने जब मीडिया स्कूल पहुंची तो तस्वीर हैरान करने वाली थी. रामबरन ब्लैकबोर्ड में लिख रहे थे 'गुरु दारु पियो' और बच्चे उन...

No comments:

Post a Comment