Sunday, 12 July 2015

दिल्ली में 4 साल की बच्ची से पित्जा डिलीवरी ब्वॉय ने की छेड़खानी, गिरफ्तार

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के आश्रम के पास हरि नगर इलाके में पित्जा डिलीवरी ब्वॉय पर 4 साल की बच्ची से छेड़खानी करने का आरोप लगा है. छेड़खानी के आरोपी डिलीवरी ब्वॉय को डोमिनोज पीत्जा ने नौकरी से निकाल दिया गया है.

 

डोमिनोज पीत्जा ने बयान जारी कर कहा है कि ''हमें इस घटना के बारे में जानकारी मिली है. हम पुलिस की जांच में पूरा सहयोग भी कर रहे हैं. हम ये दोहराना चाहते हैं कि डोमिनोज पीत्जा में ऐसी गैरकानूनी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाता इसलिए हमने आरोपी डिलीवरी ब्वॉय को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. अगर यौन उत्पीड़न के खिलाफ कंपनी की पॉलिसी को कोई भी कर्मचारी तोड़ता है तो हम उसके खिलाफ कठोर उदम उठाते हैं.''

No comments:

Post a Comment