Sunday, 12 July 2015

...तो कपिल नहीं रितेश, अरशद और अर्जुन करेंगे ‘कॉमेडी नाइट्स’ को होस्ट!

मुंबई: ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के होस्ट कपिल शर्मा यदि अपनी चोट से जल्द नहीं उबरते हैं तो इस शो में अभिनेता रीतेश देशमुख, अरशद वारसी, अर्जुन कपूर और निर्देशक साजिद खान उनकी जगह ले सकते हैं.

कपिल को चोट लग गई है और एक दो हफ्ते शो से उनके दूर रहने की संभावना है.

शो के प्रोड्यूसर्स ने अगले कुछ एपीसोड की मेजबानी के लिए बॉलीवुड कलाकारों से संपर्क किया है.

...तो कपिल नहीं रितेश, अरशद और अर्जुन करेंगे ‘कॉमेडी नाइट्स’ को होस्ट! ...तो कप...

No comments:

Post a Comment