Sunday, 12 July 2015

मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं: सलमान खान

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने उन लोगों की आलोचना की है जो उनके नाम का इस्तेमाल करके धर्मविरोधी संदेश फैला रहे हैं. सलमान ने कहा है कि उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है.

अपनी आगामी फिल्म ‘‘बजरंगी भाईजान’’ की रिलीज का इंतजार कर रहे 49 साल के सलमान ने कहा है कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म वाट्सऐप पर एक ‘‘शरारतपूर्ण और झूठा’’ संदेश फैलाया जा रहा है. उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वे ऐसे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.

सलमान ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे नाम का इस्तेमाल करके धर्म विरोधी संदेश फैलाये जा रहे हैं, ऐसे अफवाहों पर विश्वास नहीं करें, ये बिल्कुल भी सच नहीं है. पुलिस को सूचित कर दिया है, वे कार्रवाई कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा सभी धर्मों का आदर किया है. मेरे घर में सभी एक छत के नीचे हैं.’’ कबीर खान द...

No comments:

Post a Comment