Thursday, 2 July 2015

विंबलडनः बूशार्ड की काली ब्रा ने मचाई खलबली!

नई दिल्लीः तीसरे ग्रैंड स्लैम के रूप में दुनिया भर में मशहूर विंबलडन जहां अपने ग्रास कोर्ट के लिए जाना जाता है वहीं इसने सख्त ड्रेस कोर्ड के रूप में भी खूब नाम कमाया है. कभी सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर को उनके जूते के ऑरेंज सोल के कारण चेतावनी मिली थी तो कभी मारिया शारापोवा की ऑरेंज कलर की पैंटी के लिए. अब इसमें नया नाम जुड़ा है कनाडा की मशहूर टेनिस खिलाड़ी यूजिनी बूशार्ड का. बूशार्ड को उनके काले ब्रा के लिए चेतावनी मिली है.

बूशार्ड ने भी सारे कपड़े सफेद ही पहने थे, बस ब्रा काली थी. पहले राउंड में चीन के यिंग-यिंग डुआन से हारने वाली बूशार्ड ने मैच में काले रंग की ब्रा पहन रखी थी जिसकी बस एक बारीक सी स्ट्र‍िप सबके सामने आ गई जिसके बाद उन्हें चेतावनी दे दी गई. विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी इस मुकाबले को हार गई थी और अंपायर ने इस पर उन्हें चेतावनी भर दी.

No comments:

Post a Comment