नई दिल्लीः विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद खाली पड़ा है. बांग्लादेश दौरे से पहले बीसीसीआई की तरफ से कहा गया था कि जुलाई तक इस पद के लिए किसी बेहतर व्यक्ति को जिम्मेदारी दे जाएगी.
इसके लिए बोर्ड ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान सौरव गागुली और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण को लेकर एक समिति भी बनाई है जो टीम इंडिया के लिए मुख्य कोच की खोज करेगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज टॉम मूडी और आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबद के मुख्य कोच टॉम मूडी ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए अपना दावा पेश कर दिया है.
श्रीलंका के पूर्व कोच मूडी ने अपनी सीवी बीसीसीआई को भेज दी है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार बीसीसीआई उन्हें नजरअंदाज नहीं करेगी. आपको बता दें कि इससे पहले भी टॉम मूडी भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए अपना दावा पेश कर चुके हैं.
No comments:
Post a Comment