मई में राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के सत्ता में आने के बाद चरमपंथी समूह का यह भीषण हमला था. कल के हमले में बोरनो राज्य के तीन दूर दराज वाले गांवों में दर्जनों आतंकवादियों ने धावा बोल दिया और वहां के निवासियों का नरसंहार करने लगे और घरों में आग लगा दी.
लाशों की गिनती करने वाले कुकावा गांव के कोलो नाम के एक निवासी ने बताया, ‘‘बंदूकधारियों ने कम से कम 97 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.’’ कोलो ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे सगे चाचा के परिवार को तबाह कर दिया. उन्होंने उनके साथ उनके पांच बच्चों को मार दिया और उनके पूरे घर को जला दिया.’’
हमले का गवाह रहे एक मछुआरे...
No comments:
Post a Comment