नई दिल्ली: अमेरिका की एक नामी दवा कंपनी जल्द ही महिलाओं की सेक्स कैपेसिटी को बढ़ाने को लेकर बाजार में नई दवा लेकर हाज़िर हो रही है.
गोली को बाजार में लाने से पहले इस दवा कंपनी ने यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में अप्रूवल के लिए आवेदन कर दिया है.
अपने प्रेस रिलीज में Sprout फर्मास्युटिकल्स ने कहा है कि इस गोली से हाईपोएक्टिव सेक्सुअल ड्राइव डिसऑर्डर (HSDD) यानी जिन महिलाओं में सेक्स करने की इच्छाएं कम हैं, वो इस गोली के खाने के बाद सेक्स का भरपूर मज़ा ले सकेंगी.
इस गोली की मदद से महिलाएं अपने सेक्स की चाह को बढ़ा सकेंगी. Sprout फर्मास्युटिकल्स के सीईओ का कहना है कि इस दवा से उन महिलाओं को मदद मिलेगी जो हाईपोएक्टिव सेक्सुअल ड्राइव डिसऑर्डर (HSDD) से परेशान हैं.
No comments:
Post a Comment