लंदन: “कुछ लोगों को शराब की लत होती है. कई लोग ड्रग्स लेने के लिए बेचैन रहते हैं. मुझे सेक्स की लत है प्लीज बताइए मैं क्या करूं! क्या आप यकीन करेंगे मैं दिन में 5 बार सेक्स करती हूं. सेक्स मेरे लिए वैसे ही जरूरी है जैसे कि हवा और पानी. क्या ये कोई बीमारी है? मुझे ये बताते हुए शर्म आ रही है लेकिन ये सच है कि अब तक मैं 300 से ज्यादा लोगों के साथ सेक्स कर चुकी हूं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मैं ठीक तो हो जाऊंगी न!” अपने इलाज के दौरान 24 वर्षीय नेसी जे ने जब अपने डॉक्टर को ये सब बताया तो डॉक्टर का मुंह खुला का खुला रह गया. इससे भी ज्यादा शॉक डॉक्टर को तब लगा जब नेस ने उनके साथ भी सेक्स करने की इच्छा जता दी.
ये अनोखा केस है इंग्लैंड के तटीय शहर क्रोमर की रहने वाली 24 वर्षीय नेसी जे का. डॉक्टर्स के मुताबिक नेसी के लिए सेक्स किसी ड्रग्स की तरह काम करता है जिसके नशे में वो हमेशा डूबा रहना चाहती है.
नेसी ने ट्विटर पर खुद को सेक्स टॉयज़ का फिलॉसफर और बॉइंकोलॉजिस्ट (सेक्स पर लिखने वाला) ...
No comments:
Post a Comment