Friday, 10 July 2015

खेल मैग़जीन ESPN के न्यूड फ़ोटोशूट ने मचाई सनसनी

टेनिस स्टार स्टेनिस्लास वावरिंका और अ‍मेरिकन महिला फुटबॉलर अली क्रिगर के आप दीवाने होंगे. लेकिन अब उनकी न्यूड फोटो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दुनिया के दिग्गज एथलीटों की न्यूड फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ईएसपीएन मैगजीन ने इन एथलीटों की न्यूड फोटो को बहुत खूबसूरती से पेश किया है. इस मैगजीन का 2015 का संस्करण 10 जुलाई यानि आज से बाजार में उपलब्ध होगा. मैगजीन के कवर पेज पर ओलंपिक स्विमर नताली कफलिन नजर आएंगी. इस मैगजीन में 24 एथलीटों का न्यूड या सेमी-न्यूड फोटोशूट किया गया है. इस बार अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी केविन वीजली लव और डिआंद्रे जॉर्डन, अमेरिकी जिमनास्ट एली रेजमैन, स्विमर नताली, अमेरिकी हेप्टएथलीट कैंट मैकमिलन समेत 24 एथलीटों का फोटोशूट किया गया है. इसके अलावा टेनिस स्टार और फ्रेंच ओपन में नोवाक जोकोविक को हराकर विजेता बने स्टानिस्लास वावरिंका भी इस मैगजीन में नजर आएंगे. गौरतलब है कि ईएसपीएन ने आर्थिक संकट से उबरने के लिए बॉडी मैगजीन की शुरुआत की थी. 2009 में टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स की कवर फोटो वाला 'बॉडी इश्यू' जब लॉन्च हुआ, तो इसने खेल प्रेमियों...

No comments:

Post a Comment