news, blogs, Bollywood, Hollywood and interesting news . funn, sports, beauty, education
Monday, 13 July 2015
नेचुरल लुक के लिए अपनाएं मेकअप के ये पांच टिप्स
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अच्छा मेकअप किसी भी महिला के आत्मविश्वास को बढ़ा देता है. कुछ खास मौकों पर आप दूसरों को इंप्रेस करने के लिए भी मेकअप करती हैं.
पर ये सोच लेना कि मेकअप जितना अधिक होगा आप उतनी सुंदर दिखेंगी, गलत है. मेकअप करने के दौरान इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी नेचुरल खूबसूरती को और निखार सकती हैं:
1. किसी भी मौके पर मेकअप बहुत हैवी नहीं होना चाहिए. हैवी मेकअप तुरंत नोटिस में आ जाता है. हल्का मेकअप आपके नेचुरल लुक को निखारने का काम करता है.
2. एक्स्ट्रा कोटेड लैशेज आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं. हल्का मसकारा लगाकर आप ज्यादा खबसूरत नजर आएंगी.
3. अक्सर मेकअप करने के दौरान हम अपने हाथ और पैर पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं. चेहरे को सजाने के साथ ही जरूरत है कि आप अपने पैर और हाथों को अच्छी तरह से साफ करके उस पर मॉश्चराइजर लगाएं. ताकि वो रूखे-बेजान न लगें.
4. अगर आपके बाल खोलने पर बहुत हैवी और बिखरे-बिखरे नजर आते हैं तो कोशिश कीजिए कि उन्हें बांध कर ही रखें. जरूरी नहीं कि दूसरों की तरह आप भी बाल खुले रखकर ही सुंदर लगेंगी. आप ...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment