Monday, 13 July 2015

अकेले घूमने गई एक लड़की की नजर से कुछ ऐसा है पाकिस्तान

इस लड़की ने जब पहली बार पाकिस्तान घूमने की बात कही थी तो लोगों ने उसे साफ मना कर दिया था. उनका कहना था कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है. वहां किसी लड़की का इस तरह अकेले घूमने जाना खतरे से खाली नहीं है. 2010 में Teo Jioshvil सीरिया घूमने गई थीं और वो भी अकेले. पीठ पर एक झोला लादकर वो दुनिया के कोने-कोने को देखना चाहती हैं. पाकिस्तान जाने का उनका फैसला लाख दबाव के बावजूद भी टस से मस नहीं हुआ. सीरिया भ्रमण अकेले सफर करने का उनका पहला मौका था . उस वक्त वो महज 29 साल की थीं. जॉर्जिया के तबिलिसी की रहने वाली Teo को मध्य एशिया के कल्चर, वहां के लोगों, वहां के रहन-सहन में खासा दिलचस्पी है.  यही वजह थी कि उन्होंने घूमने के लिए पाकिस्तान को चुना. उनके परिवार वालों ने उन्हें वहां न जाने की हिदायत भी दी लेकिन वो रुकी नहीं. आज उनका कहना है कि पाकिस्तान का ट्रिप उनके अब तक के सबसे सुरक्षित ट्रिप में से एक रहा. ये खूबसूरत तस्वीरें उन्हीं के क...

No comments:

Post a Comment