पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी न करने पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में खड़ा करते हैं और दूसरी तरफ जातीय जनगणना के आंकड़े सरकार रोक रखी है.
पटना में 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बीजेपी पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सामाजिक, आर्थिक व जातिगत जनगणना किए गए और उसके आंकड़े आ गए हैं. इसके बाद कुछ आंकड़े जारी भी कर किए गए, फिर जातिगत आंकड़ों को क्यों रोका जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के विषय में उन्होंने कहा, "मैं सोमवार को दिल्ली रवाना हो रहा...
No comments:
Post a Comment