Monday, 13 July 2015

तिहाड़ में रेप के बाद मुंह न खोलने की मजबूरी!

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में यौन उत्पीड़ित होने के बावजूद मुंह न खोलने की मजबूरी कई कैदियों के लिए एक कड़वी हकीकत बन गई है. तिहाड़ प्रशासन जेल में कैदियों के बीच समलिंगी रेप के मामले दर्ज करने को लेकर उदासीन बना हुआ है.

पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर पुलिस थाने के एक सूत्र ने बताया कि तिहाड़ प्रशासन इस तरह की घटनाओं की जानकारी भी शेयर नहीं करना चाहता. पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, दस मई 2015 को पुलिस थाने में एक पुरुष कैदी के साथ रेप का मामला दर्ज किया गया था, जबकि पिछले साल सात मामले दर्ज किए गए थे.

आश्चर्य कि 2013, 2011 और 2010 में समलिंगी रेप का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. 2012 में पुलिस ने इस तरह का एक मामला दर्ज किया था. तिहाड़ जेल के सूत्रों का कहना है कि जेल में रेप एक वास्तविक डरावने सपने जैसा है.

No comments:

Post a Comment