Monday, 13 July 2015

महिला T-20: न्यूजीलैंड से हारा भारत, सीरीज गंवाई

बेंगलुरू: राचेल प्रीस्ट (60) की उम्दा अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

कीवी महिलाओं ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत ने वेल्लास्वामी वनीता (41 रन, 39 गेंद, 4 चौके), हरमनप्रीत कौर (30 रन, 28 गेंद, 6 चौके) और वेदा कृष्णमूर्ति (29 रन, 25 गेंद, चार चौके) की उम्दा पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 136 रन बनाए.

महिला T-20: न्यूजीलैंड से हारा भारत, सीरीज गंवाई महिला T-20: न्यूजीलैंड से हारा भारत, ...

No comments:

Post a Comment