news, blogs, Bollywood, Hollywood and interesting news . funn, sports, beauty, education
Friday, 10 July 2015
हिकीकोमोरी से ग्रस्त लोग सालों तक कमरे में बंद होकर इंटरनेट सर्फिंग करते हैं
क्या आप किसी ऐसी जिंदगी की कल्पना कर सकते हैं जिसमें इंसान खुद को वर्षों तक दुनिया से काटकर रखे और केवल एक कमरे तक सीमित कर ले. उसके लिए इंटरनेट सर्फिंग और इंटरनेट पर गढी दुनिया ही सबकुछ हो जाये. शायद सामान्य तौर पर ऐसा नहीं देखने को मिले. लेकिन आपा-धापी और तकनीक पर तेजी से निर्भर हो रहे समाज में इस तरह की बातें सामने आ रही हैं.
हिकीकोमोरी की समस्या
जिस जापान को दुनियाभर में तकनीक के क्षेत्र में रोल मॉडल के रूप में देखा जाता है वहां करीब 10 लाख लोग हिकीकोमोरी की समस्या से ग्रसित हैं. हिकीकोमोरी यानी ऐसी स्थिति जिसमें इंसान सामाजिक रूप से खुद को काटकर तकनीक से बनाई अपनी दुनिया में सीमित हो जाता है.
सामाजिक और स्वास्थ्य के लिए दिक्कत
इसे सामाजिक और स्वास्थ्य के लिहाज से बीमारी के रूप में देखा जा रहा है. ख़ासकर युवाओं में इस तरह की स्थिति देखी जा रही है. इस स्थिति में इंसान खुद को सामाजिक रूप से अलगाव की स्थिति में रखकर बेडरूम तक सीमित कर लेता है. ऐसी स्थिति वे खुद के लिए वर्षों तक जारी रख सकता है.
हो रहा है शोध
जापान में हिकीकोमोरी के विशे...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment