Friday, 10 July 2015

स्ट्रीट फ्रूट वेंडर का काम कर रहा 20 साल का युवक सोशल मीडिया पर छाया

सोशल मीडिया के इस दौर में कौन कब कहां लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच जाए इसका किसी को अंदाजा नहीं. ताइवान की राजधानी ताइपे में स्ट्रीट फ्रूट वेंडर के रूप में काम करने वाले 20 साल के युवा वांग जियांगोंग को खुद भी इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि रातो-रात वह ताइवान का सोशल मीडिया सेनसेसन बन जाएगा. सबसे आकर्षक और फिट स्ट्रीट वेंडर आज वह सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे आकर्षक और फिट स्ट्रीट वेंडर्स में शुमार किया जा रहा है. दरअसल एक दिन वांग जियांगोंग दुकान पर बिना शर्ट या टी-शर्ट के काम कर रहा था, उसी वक्त किसी ग्राहक ने उसकी तस्वीर ली और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फिर देखते ही देखते वांग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और हर तरफ उसकी फिटनेस और आकर्षक लुक की तारीफ होने लगी. सेना में सेवा देने की योजना 20 वर्षीय वांग यूनिवर्सिटी की पढ़ाई के आखिरी वर्ष में है और साथ में फ्रूट स्टॉल पर हफ्ते में चार दिन काम भी करता है. स्नातक की पढ़ाई पूरी कर वांग की योजना देश की सेना में सेवा देने की है. लोग करते हैं टिप्पणियां वांग का कहना है कि अक्सर ग्राहक ख़ासकर म...

No comments:

Post a Comment