नई दिल्लीः विश्व जनसंख्या दिवस के दिन शनिवार दोपहर 2.30 बजे भारत की आबादी 1,274,234,538 हो गई. सामाजिक-आर्थिक आंकड़े से संबंधित एक स्वतंत्र संगठन के मुताबिक, भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का लगभग 17.23 फीसदी है. वेबसाइट 'इंडियास्टैट डॉट कॉम' के मुताबिक, ये राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग और अमेरिकी सेंसस ब्यूरो के आंकड़े पर आधारित हैं.
विश्व जनसंख्या दिवस का मकसद वैश्विक जनसंख्या के संबंध में जागरूकता फैलाना है. इस साल इसका विषय 'वुलनरेबल पापुलेशंस इन इमरजेंसिज' है.
आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, भारत की जनसंख्या 2028 तक चीन से अधिक हो जाएगी. लेकिन सरकार का कहना है कि देश में जनसंख्या वृद्धि दर में गिरावट आई है, जो 1991-2000 में जहां 21.54 फीसदी थी, वह 2001-11 में घटकर 17.64 फीसदी हो गई.
No comments:
Post a Comment