Saturday, 11 July 2015

Whatsapp यूज करने के 8 स्मार्ट तरीके

व्हॉट्सएप दुनिया की सबसे लोकप्रिय और उपयोगी मोबाइल मैसेज एप्लीकेशन है. लेकिन इसके इस्तेमाल के दौरान एक स्तर पर आप हमेशा इसके साइड इफेक्टस से लड़ते रहते हैं और कई बार यह मशीनी ऐप आपसे जीत जाती है. अब इसकी लत ऐसी है कि छोड़ नहीं सकते, पर कुछ दिक्कतें ऐसी हैं कि मन खिन्न हो जाता है. इसीलिए हम आपके लिए ये खास 8 ट्रिक लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप व्हॉट्सएप का चालाकी से इस्तेमाल कर सकते हैं और उसकी खामियों का शिकार होने से बच सकते हैं. इन तरीकों के बारे में कम लोग जानते हैं. उम्मीद है ये आपके लिए भी मददगार होंगे. 1. पता कीजिए मैसेज पढ़े जाने का समय ब्लू टिक के साथ यह तो पता चल जाता है कि मैसेज पढ़ लिया गया, लेकिन कब पढ़ा गया यह नहीं पता चलता. मैसेज पढ़े जाने का समय पता करने का भी तरीका है. मैसेज पर टैप कीजिए और फिर इन्फो आइकन पर जाइए. आपको मैसेज भेजे जाने और पढ़े जाने का सही समय पता लग जाएगा. 2. बल्क में भेजिए मैसेज आप बल्क मैसेज भेजकर समय बचाना चाहें लेकिन इसके लिए ग्रुप न बनाना चाहें तो इसका भी एक तरीका है. इस काम में ब्रॉडकास्ट फीचर आपकी मदद करेगा. इसके जरिये आप ए...

No comments:

Post a Comment