Saturday, 11 July 2015

PAKvsSL: पाकिस्तान की जीत में चमके हफीज

दाम्बुलाः मोहम्मद हफीज (103 रन, 4 विकेट) के बेहतरीन ऑलराउंड खेल के दम पर पाकिस्तान ने रांगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. मेजबान टीम द्वारा दिए गए 256 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 45.2 ओवरों में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. गेंद और बल्ले के साथ जौहर दिखाने वाले हफीज ने 95 गेंदों का सामना कर 10 चौके और चार छक्के लगाए.

मैन ऑफ द मैच चुने गए हफीज के अलावा शोएब मलिक ने नाबाद 55 रन बनाए जबकि मोहम्मद रिजवान 20 रनों पर नाबाद लौटे. मलिक ने 45 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. रिजवान ने 34 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए.

अजहर अली ने 21 और अहमद शहजाद ने 29 रन बनाए. बाबर आजम ने 25 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से सुरंग लकमल, थिसिरा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज और तिलकरत्ने दिलशान न...

No comments:

Post a Comment