Thursday, 2 July 2015

फिलिपींस में नाव डूबी, 36 लोगों की मौत

मनीला: मध्य फिलीपींस के लीटे प्रांत के ओरमोक शहर में तट से दूर समुद्र में गुरुवार दोपहर एक नाव बंका के डूब जाने से 36 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी फिलीपींस के तट रक्षा (पीसीजी) ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पीसीजी के लोक मामलों के प्रमुख कमांडर अरमांडो बैलिलो ने कहा कि यात्री नाव एम/बी निवराना-बी में 173 लोग सवार थे.

नाव तट से महज 200 मीटर ही दूर था, तभी अचानक इसे खराब मौसम का सामना करना पड़ा और यह डूब गया. बंका कोमोटेस द्वीप के पिलर शहर जा रहा था.

बैलिलो ने कहा कि घटना में जिंदा बचे 118 लोगों को उपचार के लिए ओरमोक शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि राहत ट...

No comments:

Post a Comment