news, blogs, Bollywood, Hollywood and interesting news . funn, sports, beauty, education
Friday, 10 July 2015
पागल प्रेमी ने गर्लफ्रेंड पर आजमाए WWE के मूव्स
WWE (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) अपने हर शो के बाद 'प्लीज़ डॉन्ट ट्राय दिस एट होम' जैसी चेतावनी देता है, ताकि कोई भी नॉन प्रोफेशनल उसे घर पर ट्राय न करे. लेकिन फैन तो आखिर फैन होते हैं.
अब इस कपल को ही देख लीजिए. ब्रिटेन के जो वेलर ने WWE के सारे खतरनाक मूव्स (जिसके लिए खासतौर पर रेसलर्स प्रोग्राम के अंत में लोगों से घर पर ऐसा नहीं करने की अपील करते हैं) अपनी गर्लफ्रेंड वैरिनिका मेरेल पर आजमा डाले.
रोचक बात यह है कि जो की गर्लफ्रेंड इस खतरनाक मूव्स को फुल एंज्वॉय करती दिखी.
मेरेल म्यूजिशियन हैं. इस वीडियो को सिर्फ यूट्यूब पर अब तक एक करोड़ 95 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
बता दें कि जो एक यूट्यूब सेलिब्रिटी माने जाते हैं. यूट्यूब के उनके चैनल पर 25 करोड़ से भी अधिक फॉलोअर्स हैं.
वीडियो की सबसे रोचक बात यह है कि एक मूव के लिए एक ही टेक लिया गया है.
ये वे मूव्स हैं, जो जॉन सीना, अंडरटेकर, ट्रिपल-एच सरीखे ट्रेंड रेसलर अपने विपक्षी पहलवान पर लगाते हैं.
वीडियो में जो और उनकी गर्लफ्रेंड कहीं से भी नॉन प्रोफेशनल नहीं लग रहे हैं.
चाहे फ्लाइंग क्रॉस द बॉडी, बिग बूट, लेगस्वीप या क्लॉथशाइ...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment