news, blogs, Bollywood, Hollywood and interesting news . funn, sports, beauty, education
Friday, 10 July 2015
चीन में सुपर चक्रवात चान-होम ने मचाई तबाही
सुपर चक्रवात चान-होम को लेकर चीन में उच्च स्तरीय अलर्ट जारी किया गया था और पूर्वी क्षेक्षियांग प्रांत से शुक्रवार को हजारों लोगों को बाहर निकाला गया.
सुपर चक्रवात के कारण 187 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार से हवाएं चली और झेझियांग और फुजियान प्रांत के बीच के तटीय इलाकों में शुक्रवार रात भूस्खलन भी हुआ.
चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र ने चान-होम को लेकर उच्च स्तरीय रेड अलर्ट जारी किया था जिसका केन्द्र झेझियांग प्रांत के तट से 550 किलोमीटर दक्षिण पूर्व स्थित था.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खब़र के अनुसार क्षेक्षियांग प्रांत से 10,000 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है.
मछली पकड़ने वाली 10,000 नावों को समुद्र से वापस ले आया गया है.
फुजियान प्रांतीय बाढ़ राहत और सूखा नियंत्रण मुख्यालय ने निंगदे, फुजोहू, पिंगतन और पुतियन में समुद्री तटों पर मछली पकड़ने वाले लोगों को आज 10 बजे तक बाहर निकाल लेने का आदेश जारी किया था.
चक्रवात लिन्फा के कारण हुई कल तटीय इलाकों में हुई मूसलाधार से बारिश से दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत में भूस्खलन की घटना हुई थी.
च्रकवात से हताह...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment