Saturday, 11 July 2015

JHALAK RELOADED: ऐसा क्या हुआ जो 'झलक दिखला जा' के सेट पर रोने लगे शाहिद कपूर!

नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 8' इस वीकेंड पर शनिवार यानि कल से शुरू हो रहा है. इस सीजन के पहले हफ्ते में ही आपको कई इमोशनल परफार्मेंस देखने को मिलेंगे. इस सीजन में खास बात यह भी है कि अभिनेता शाहिद कपूर भी इसमें जज के रूप में दिखाई देंगे. लोगों की दिलचस्पी इस बात में भी बनी हुई है कि इसी हफ्ते शादी के  बंधन में बंधे शाहिद कपूर यहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ बोलते हैं या नहीं. जैसा कि हम देखते हैं कि रिएलिटी शो को जज करने वाले हस्तियों से अक्सर मजाक मजाक में कुछ ना कुछ उनके बारे में पूछ ही लिया जाता है.

शाहिद कपूर ने शादी से पहले ही पहला एपिसोड शूट कर लिया था जिसका प्रसारण कल होगा. पहले एपिसोड की शूटिंग के  बारे में तो  जज करन जौहर ने भी ट्वीट करके बताया था. लेकिन हम आपको यहां बताने वाले हैं कि शो के दौरान क्या-क्या हुआ.

सुभ्रीत का एक्ट देख रोने लगे शाहिद कपूर

No comments:

Post a Comment