नई दिल्ली: कॉमेडी सीरियल ‘एफआईआर’ में कड़क पुलिस अफसर चंद्रमुखी चौटाला का लोकप्रिय किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक का कहना है कि फिल्मों में जाने के लिए वह अपने छोटे पर्दे के करियर के साथ समझौता नहीं करना चाहतीं.
‘झलक दिखला जा रिलोडेड’ में अन्य प्रतिभागियों के साथ नृत्यकला में प्रतियोगिता कर रही 34 वर्षीय कविता ने कहा कि वह बहुत बड़ी अभिनेत्री बनने के किसी तरह के झूठे सपनों में नहीं खोई रहती हैं, वह टीवी पर अपनी सफलता से खुश हैं.
कविता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘टीवी मेरा क्षेत्र है और फिल्मों के लिए मैं कभी भी इसे छोड़कर नहीं जाने वाली. मैं किसी तरह के झूठे सपनों को नहीं बुनती. मैं जानती हूं कि कोई भी मुझे सलमान और शाहरूख के विपरीत अभिनेत्री के तौर पर नहीं लेगा और मैं फिल्मों में भाभी एवं बहन के साइड रोल के लिए नहीं जाने वाली...
No comments:
Post a Comment