Friday, 10 July 2015

मनोज वशिष्ठ एनकाउंटर की जांच CBI के हवाले

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा अंजाम दिए गए विवादित एनकाउंटर जिसमें मनोज वशिष्ठ नामक शख्स की मौत हो गई थी की सच्चाई क्या है इसकी जांच अब सीबीआई करेगी.

मनोज वशिष्ठ की पत्नी प्रियंका वशिष्ठ ने सीबीआई को केस सौंपे जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि उम्मीद है अब उन्हें न्याय मिलेगा. प्रियंका वशिष्ठ ने पिछले दिनों गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिल कर सीबीआई जांच की मांग की थी.

प्रियंका वशिष्ठ ने ये भी कहा कि वो चाहेंगी कि सीबीआई जल्द इस मामले की जांच पूरी करे साथ ही वो दिल्ली हाईकोर्ट से इस जांच की निगरानी करने की प्रार्थना भी करेंगी. दो महीने पहले 16 मई की शाम दिल्ली के राजेन्द्र नगर के सागर रत्ना रेस्टोरेंट में मनोज वशिष्ठ की मौत दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के इनकाउंटर में हुई थी. मौत कनपटी में गोली लगने से हुई.

No comments:

Post a Comment