नई दिल्लीः जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अंबाटी रायडू और स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए नया इतिहास रच दिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम के लिए इस विकेट का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
यह साझेदारी ऐसे वक्त में हुई, जब इसकी सबसे अधिक जरूरत थी. भारत 87 रनों पर पांच विकेट गंवा चुका था और उसका रन रेट भी रसातल में पहुंच गया था. ऐस में बिन्नी और रायडू ने असीम धैर्य का परिचय देते हुए एक उम्दा पारी खेली. इन दोनों ने युवराज सिंह और वनडे टीम के नियमित महेंद सिंह धोनी के जिम्बाब्वे के खिलाफ 2005 में बनाए गए 158 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ा.
करियर का दूसरा शतक लगाने वाले रायडू ने 131 गेंदों का सामना कर 13 चौके और एक छक्का की मदद से 124 रन की नाबाद पारी ख...
No comments:
Post a Comment