Thursday, 2 July 2015

हेमा मालिनी कार एक्सीडेंटः बच्ची की मौत, ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजस्थान के दौसा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल रात दो कारों के बीच हुई भिडंत में प्रख्यात अभिनेत्री एवं सासंद हेमामालिनी को चोट आई तो  हादसे में दूसरी कार में सवार एक बच्ची की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गये थे. इस मामले में जयपुर पुलिस ने हेमामालिनी के ड्राइवर महेश ठाकुर को फोर्टिस अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया है.

जिला कलेक्टर (दौसा) स्वरूप पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेमामालिनी एक मर्सडीज कार से भरतपुर से जयपुर की ओर जा रहीं थीं जबकि दूसरी आल्टो कार जयपुर से लालसोट की तरफ जा रही थीं. मिडवे के निकट दोनों कारों में भिडंत हुई.

उन्होंने बताया कि सांसद हेमामालिनी हादसे के तुरंत बाद एक अन्य कार से जयपुर की तरफ रवाना हो गईं. उनके बारे में फिलहाल किसी तरह की सूचना नहीं है.

पंवार के अनुसार आल्टो कार में सवार पांच लोगो में से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों को दौसा के एक अस्पताल ले जाया गया जहां दो की हालत ...

No comments:

Post a Comment