Thursday, 2 July 2015

मां को याद करते हुए शाहरुख ने कहा, सोशल मीडिया पर उम्र बताने पर जड़ देतीं थप्पड़

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान ने स्वर्गीय मां लतीफ फातिमा खान को उनके 74वें जन्मदिवस पर याद किया. उन्होंने कहा कि अगर वह जिंदा होतीं तो उनकी उम्र सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के लिए उन्हें थप्पड़ जड़ देतीं.

शाहरुख ने अपनी मां को याद करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "वह आज 74 साल की होतीं और मुझे यह बात सार्वजनिक करने के लिए थप्पड़ पड़ गया होता." शाहरुख अपनी मां के बहुत करीब थे. उनकी मां का निधन 1991 में हुआ था. शाहरुख सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को अपनी पेशेवर और निजी जिंदगी की गतिविधियों से रू-ब-रू कराते रहते हैं.

शाहरुख इस समय निर्देशक रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज होगी.

...

No comments:

Post a Comment