Friday, 10 July 2015

करीना ने तोड़ा था शाहिद का दिल और मीरा ने तोड़ा आदित्य का दिल

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के बारे में आम और खास लोग बहुत सी बातें जानते हैं लेकिन दिल्ली गर्ल और शाहीद की पत्नी मीरा राजपूत के बारे में लोगों को बहुत कम पता है. शाहिद के बारे में यह बात सभी जानते हैं कि करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा से लेकर विद्या बालन तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ उनका नाम जुड़ा चुका है, लेकिन उनकी पत्नी मीरा के अतीत के बारे में कम ही लोग जानते हैं. एक लीडिंग न्यूज़ वेबसाइट के हवाले से ख़बर है कि शाहिद से पहले मीरा का अफेयर आदित्य लाल नाम के एक शख्स के साथ था. खबरों की मानें तो मीरा और आदित्य के बीच अफेयर तब शुरू हुआ, जब वे दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में पढ़ाई करते थे. दोनों स्कूल के पास ही स्थित एक मॉल में अक्सर डेट करते नजर आते थे. mira-rajput1_1429949272

No comments:

Post a Comment