news, blogs, Bollywood, Hollywood and interesting news . funn, sports, beauty, education
Thursday, 9 July 2015
इन वजहों से 'वो' करने के लिए आकर्षित होती हैं महिलाएं
महिलाओं की यौन आकांक्षाओं को लेकर कई तरह के प्रयोग होते रहे हैं. महिलाएं पुरुषों की तरह यौन संबंधी कल्पनाएं जाहिर करने में पुरुषों के मुकाबले थोड़ी संकोची रही हैं इसलिए यह सवाल सबके जेहन में कौंधता रहता है कि आखिर एक महिला उन पलों की उत्तेजना को किस तरह महसूस करती है.
यौन संबंध एक बुनियादी जरूरत हैं. इसकी जितनी जरूरत पुरुषों को हैं उतनी ही महिलाओं को भी. जिस वजह से इसे पुरुष करते हैं महिलाएं भी उसी वजह से इसे करना चाहती हैं. मनोवैज्ञानिक डेविड बुस और सिंडी मेस्टन ने इस बाबत एक रिसर्च किया. उन्होंने अपनी रिसर्च में पाया कि महिलाओं में यौन उत्तेजना के कारणों में प्यार कोई वजह नहीं है. जानिए आखिर किन कारणों से महिलाएं करती हैं सेक्स
नेक काम में देरी कैसी:
26 साल की एक महिला व्यापारी अपना दिलचस्प अनुभव बताते हुए कहती हैं. जब मैं 23 साल की थी तब मैंने अपने आप को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट दिया था. मैं 23 साल की थी और संभवत: दुनिया की सबसे उम्रदराज वर्जिन थी. कम से कम मुझे तो ऐसा ही लगता था. जवान उम्र की लड़कियों को इस बात का डर सताता है कि कही अपने दोस्तों में वर्जिनिटी खोने वाली वो ...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment