Thursday, 9 July 2015

क्या कारगर साबित हो पाएगी नई फीमेल वियाग्रा?

बच्चे के जन्म के बाद सेक्स लाइफ में समस्या या फिर उदासीनता आ जाना एक आम बात हो गई है. खासतौर पर मां बनने के बाद महिलाओं में सेक्स लाइफ को लेकर उत्साह घट जाता है. कई बार ये रवैया रिश्तों में टकराव की वजह भी बन जाता है. दवाइयां बनाने वाली कई कंपनियां सालों से महिलाओं के लिए वियाग्रा बनाने का दावा करती आई हैं लेकिन ये कितनी कामयाब हैं कहना मुश्कि‍ल है. साथ ही इनके साइडइफेक्ट का भी खतरा बना रहता है. अब एक ऐसी पिल का दावा किया जा रहा है जिससे महिलाओं की सेक्स के प्रति उदासीनता को दूर किया जा सकेगा. फेल रही हैं पुरानी सभी फीमेल वियाग्रा ऑस्‍ट्रेलिया की करीब डेढ़ हजार ऐसी महिलाओं पर अध्ययन किया गया जो हाल ही में मां बनी है. इनमें से लगभग सभी ने स्वीकारा कि मां बनने के बाद से उनकी सेक्स लाइफ में बदलाव आया है. इससे पहले बाजार में बिकने वाली पिंक वियाग्रा के माध्यम से कई तरह के वादे किए गए थे लेकिन वक्त के साथ वो सभी दावे खोखले साबित हुए. हालांकि कुछ मामलों में ये कामयाब भी रही लेकिन उसके साथ कई तरह के साइडइफेक्ट भी सामने आए. एक और दावा अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्...

No comments:

Post a Comment