तिरूवनंतपुरम/नई दिल्ली: कोस्ट गार्ड ने केरल के समुद्र में संदिग्ध ईरानी बोट को पकड़ा है. इस बोट में पाकिस्तानी ID के साथ बोट में 12 लोग सवार थे. इन लोगों के पास सेटेलाइट फोन भी था. कोस्टगार्ड के साथ-साथ आईबी और केरल पुलिस भी पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
बोट में ड्रग्स होने का अंदेशा जताया गया है. केरल पुलिस ने कोस्टगार्ड को अलर्ट किया था कि अलेप्पी से सौ किलोमीटर दूर समुद्र में एक संदिग्ध बोट घूम रही है.
तटरक्षक बल और राज्य पुलिस ने केरल तट पर आज च़ालक दल के 12 ईरानी सदस्यों के साथ एक संदिग्ध विदेशी नौका पकड़ी और नौका से उपग्रह संचार सेट तथा एक पाकिस्तानी पहचान पत्र बरामद किया गया.
तटरक्षक बल ने कहा कि बल और राज्य पुलिस ने खुफिया खबर मिलने पर अलापुझा तट से नौका ‘बरूकी’ पकड़ी और उस...
No comments:
Post a Comment