Sunday, 5 July 2015

चीन गलत तरीके से हर चीज चोरी करने की कोशिश कर रहा है: हिलेरी

वाशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनने की आकांक्षी पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने चीन पर आरोप लगाया है कि वह अमेरिका की सैन्य सहित विभिन्न सरकारी सूचनाओं की भारी मात्रा में चोरी कर रहा है.

उत्तरी न्यू हैंपशायर के ग्लेन में एक पार्टी में चार जुलाई को प्रचार अभियान कार्यक्रम में हिलेरी ने कहा कि वह चीन का शांतिपूर्ण उभार चाहती हैं लेकिन अमेरिका को पूरी तरह सावधान रहने की आवश्यकता है.

67 साल की हिलेरी ने अपने कठोर शब्दों वाले भाषण में कहा, ‘‘चीन की सेना बहुत तेजी से बढ़ रही है. वे सैन्य प्रतिष्ठान स्थापित कर रहे हैं जो एकबार फिर उन देशों को खतरा पहुंचाएगा जिनके साथ हमारा समझौता है या था फिलीपीन क्योंकि वह विवादित संपत्ति पर आधारित है.’’

No comments:

Post a Comment